छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने रायपुर में जन औषधि केंद्र के लाभार्थियों से बात की - Modi interacts with beneficiaries of Jan Aushadhi Kendra

Bharatiya Jan Aushadhi Kendra in Raipur: जन औषधि दिवस पर पीएम मोदी ने रायपुर में लाभार्थियों से बात की और योजना के बारे में जानकारी ली.

Bharatiya Jan Aushadhi Kendra in Raipur
रायपुर में भारतीय जन औषधि केंद्र

By

Published : Mar 7, 2022, 5:24 PM IST

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर के कोटा में संचालित किए जा रहे जन औषधि केंद्र के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत (Modi interacts with beneficiaries of Jan Aushadhi Kendra ) की. ये भी जाना कि जन औषधि केंद्र बनने से उनको किस तरह का लाभ मिल रहा है. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे. इसके अलावा सांसद सुनील सोनी, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे.

रायपुर में भारतीय जन औषधि केंद्र

भारतीय जन औषधि केंद्र में कम कीमत में दवाइयां

सांसद सुनील सोनी ने बताया कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर के डॉक्टर शैलेंद्र खंडेलवाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. यह जाना कि भारतीय जन औषधि योजना से लोगों को कितना फायदा पहुंच रहा है. डॉक्टर खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री को बताया कि योजना लोगों के लिए काफी फायदेमंद है. जिन गरीबों को दवाइयां नहीं मिलती थी अब उन्हें सही समय पर दवाइयां कम कीमत में मिल रही है. समय पर दवाइयां मिलने से उनका इलाज भी अच्छे से हो रहा है'.

11 मार्च से शुरू होगा मैनपाट महोत्सव 2022, पहले दिन महशूर कवि कुमार विश्वास करेंगे शिरकत

आगे उन्होंने बताया कि रायपुर में जन औषधि योजना आम आदमी के जीवन में आर्थिक बोझ कम कर रही है. कई लोगों की पहले दवाई के अभाव में मौत हो जाती थी. लेकिन अब उन्हें सही समय पर दवाइयां मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details