छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विकसित भारत यात्रा का पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ, गांव से लेकर शहर तक केंद्रीय योजनाओं का होगा बखान - पीएम स्वनिधि योजना

PM Modi inaugurate viksit bharat sankalp Yatra छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने चुनाव से पहले केंद्र की योजनाओं का बखान किया था.वहीं अब जब बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ चुकी है तो एक बार फिर केंद्रीय योजनाओं का बखान किया जाएगा. बीजेपी 16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेगी. पीएम नरेंद्र मोदी इस यात्रा को को हरी झंडी दिखाएंगे.viksit bharat sankalp Yatra In chhattisgarh

viksit bharat sankalp Yatra In chhattisgarh
विकसित भारत यात्रा का पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2023, 7:41 PM IST

रायपुर :केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और इसके लाभ को गिनाने के लिए बीजेपी बड़ी यात्रा का शुभारंभ करने वाली है.जिसमें योजनाओं के हितग्राहियों से सीधा संवाद किया जाएगा. विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 16 दिसम्बर को शाम चार बजे करेंगे. प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से देश भर में यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से जुड़ेंगे और हितग्राहियों से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम के लिए जिलों से दोपहर 3 बजे कनेक्ट होंगे.इस दौरान वो जिले के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे.

कैसे संचालित होगी यात्रा ? :केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम आईईसी मोबाइल वैन के जरिए होगा. इसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित वीडियो प्रसारित होंगे. इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट, बुकलेट वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन भी लिए जाएंगे. योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ जैसे कार्यक्रम होंगे.धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत कार्यक्रम भी गांव से लेकर शहर तक किए जाएंगे.

ग्रामीण क्षेत्रों की योजनाओं को प्राथमिकता :‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संचालित योजनाएं सम्मिलित होंगी. ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र आदि से संबंधित गतिविधियां शामिल होंगी।

शहरी क्षेत्रों में किन योजनाओं का होगा बखान ? :शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवल योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टेंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना शहरी, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, आरसीएस योजना और खेलो इंडिया से संबंधित योजनाएं और गतिविधियां शामिल होंगी.

कैसे होगी योजना की मॉनिटरिंग : भारत सरकार और पीएमओ इस यात्रा की मॉनीटरिंग वेब आधारित पोर्टल से करेगी. यात्रा से संबंधित सामग्री इस वेब पोर्टल में साझा की जाएगी. साथ ही हितग्राहियों को दिये जाने वाले लाभ की सूचना इस पोर्टल में होगी. शिविरों में आने वाले आवेदनों के संबंध में भी जानकारी इस पोर्टल में होगी.

4 शहरी और 70 ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम :छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग में होगा. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जिलों के 70 स्थलों का चयन किया गया है. जिसमें रायपुर जिले में 2, दुर्ग जिले में 8, महासमुंद जिले में 1, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 1, बिलासपुर जिले में 2, अंबिकापुर जिले में 5, जशपुर जिले में 5, सूरजपुर जिले में 5, मोहला-मानपुर जिले में 3, कोंडागांव जिले में 3, सुकमा जिले में 3, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-बैकुंठपुर जिला में 3, बस्तर जिले में 4, बीजापुर जिले में 4, जांजगीर जिले में 5, बलरामपुर जिले में 3, नारायणपुर जिले में 3, दंतेवाड़ा जिले में 4 तथा कोरिया जिले में 4 ग्रामीण क्षेत्रों के लोकेशन में कार्यक्रम संचालित होंगे.

बैकुंठपुर पीएम आवास योजना में बड़ा घोटाला, फर्जी फोटो की मदद से निकाले करोड़ों रुपये
Politics Of Guarantee In CG Elections: छत्तीसगढ़ चुनाव में गारंटी की सियासत, वोट के लिए राजनीतिक दलों के गारंटी वाले फॉर्मूले पर सियासी गदर !
Chillar App छोटी बचत बड़ा फायदा, युवाओं ने तैयार किया चिल्लर इन्वेस्टमेंट एप, आपको भी आएगा पसंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details