PM Modi gift to Chhattisgarh: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 7600 करोड़ की सौगात, सीएम ने जताया आभार - छत्तीसगढ़ में मोदी
PM Modi gift to Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7600 करोड़ की रेल, सड़क, पेट्रोलियम से जुड़ी 10 परियोजनाओं का शुभारंभ किया. सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश को मिली सौगातों पर पीएम को धन्यवाद देते हुए प्रदेश को और मदद देने की मांग की.
छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी की सौगात
By
Published : Jul 7, 2023, 12:26 PM IST
|
Updated : Jul 7, 2023, 1:09 PM IST
छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी की सौगात
रायपुर:पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. सीएम भूपेश बघेल ने उनकी अगवानी की. प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचे. यहां उन्होंने 7600 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी और छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज के दिन को महत्वपूर्ण बताया.
छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात:पीएम मोदी ने रायपुर में 7600 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. उन्होंने छत्तीसगढ़ में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इनमें जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला. रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के 6 लेन की आधारशिला. आयुष्मान भारत परियोजना के तहत आयुष्मान कार्ड का भी वितरण. अंतागढ़ से रायपुर के लिए नई ट्रेन की शुरुआत शामिल है.
आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. आज छत्तीसगढ़ को 7 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उपहार मिला है. इंफ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटी का यह उपहार छत्तीसगढ़ के लोगों का जीवन सरल बनाने के लिए है. यहां रोजगार के कई अवसर बनेंगे. किसानों, उद्यमियों और टूरिज्म को फायदा मिलेगा. आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी. मैं छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को बधाई देता हूं. -पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ को हमेशा मिलती रहे मदद:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे में आये हैं. प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि में मैं उनका स्वागत करता हूँ. प्रधानमंत्री जी से हम कई मंचों में मिलते हैं और नीति आयोग की बैठकों में मिलते हैं. हम मांग भी करते हैं लेकिन उन्हें और दोहराना नहीं चाहता. मैं गडकरी जी के साथ भी बैठता हूँ, जितना मांगते हैं, उससे ज्यादा ही देते हैं. हम तो मांगते ही रहेंगे लेकिन और ज्यादा नहीं कहना चाहता हूं. फिर भी इतना कहना चाहता हूँ कि हमारा राज्य नवोदित राज्य है इसलिए ज्यादा से ज्यादा मदद हमको मिलती रहे.