PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर रूट मैप जारी, इन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था - शासकीय अधिकारियों की पार्किंग
PM Modi Chhattisgarh Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 07 जुलाई को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में पीएम मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे. रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने सभा स्थल आने के लिए रोड और पार्किंग व्यवस्था का रूट मैप जारी किया है.
पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर रूट मैप जारी
By
Published : Jul 6, 2023, 7:13 AM IST
रायपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 07 जुलाई को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे. इस आम सभा में प्रदेश भर से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और सदस्यों के साथ ही आम जनता शामिल होंगे. इस दौरान सुगम और सुरक्षित आवागमन के लिए रायपुर पुलिस द्वारा सभा स्थल आने के रास्तों और पार्किंग व्यवस्था का रूट मैप जारी किया गया है.
पार्किंग व्यवस्था का रूट मैप
शासकीय अधिकारियों की पार्किंग: शासकीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सरकारी अधिकारियों के लिए रास्ते और पार्किंग की व्यवस्था अलग की गई है. NHAI और Railway के शासकीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले शासकीय अधिकारी GE रोड से होकर आवागमन कर डीडीयू ऑडिटोरियम के पार्किंग और यूनिवर्सिटी कैम्पस के पार्किंग में अपनी गाड़ियां पार्क करेंगे.
आम सभा की पार्किंग:पीएम मोदी की आम सभा में शामिल होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों और पदाधिकारियों के पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है. विशिष्ट व्यक्तियों एवं पदाधिकारी टाटीबंध की ओर से GE रोड होकर सभास्थल तक पहुंचे. उनकी गाड़ियां NIT Ground, BRTS सिटीबस डिपो और क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड के पार्किंग में अपनी गाड़ियां पार्क करेंगे.
आम जनता और भाजपा सदस्यों के लिए पार्किंग: इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आने वाली आम जनता और भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के सुगम आवागमन के लिए अलग रूट और पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
बिलासपुर संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक औऱ भाजपा के सदस्य NH 30 से सिलतरा नए बाइपास रोड से टाटीबंध चौक होकर GE रोड से सीधे एनआईटी के पार्किंग में अपनी गाड़ियां पार्क करेंगे. सभा स्थल तक उन्हें पैदल कार्यक्रम स्थल आना होगा, जिसके बाद कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर सकेंगे.
दुर्ग संभाग के आने वालो लोग और भाजपा के सदस्य NH 53 में टाटीबंध चौक से GE रोड होकर आयुर्वेदिक कॉलेज की पार्किंग और सरोना चौक के पास पार्किंग में अपनी गाड़ियां पार्क करेंगे. वहां से उन्हें पैदल कार्यक्रम स्थल आना होगा, जिसके बाद कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर सकेंगे.
बस्तर संभाग, धमतरी और अभनपुर से आने वाले लोग और भाजपा के सदस्य NH 30 से होकर पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर 01 से होकर भाटागांव चौक, कुशालपुर चौक, रायपुरा अंडर ब्रिज से लाखे नगर चौक, आश्रम तिराहा, डगनिया रोड से CSEB मैदान के पार्किंग और ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना गाड़ियां पार्क करेंगे. वहां से उन्हें पैदल कार्यक्रम स्थल आना होगा.
महासमुंद, बलौदा बाजार और आरंग की ओर से होकर आने वाले आम नागरिक और भाजपा के सदस्य NH 53 से होकर तेलीबांधा चौक, शास्त्री चौक, जयस्तम्भ चौक, आमापारा, आश्रम तिराहा होकर डगनिया रोड से CSEB मैदान एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने सभी रास्तों पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया है. राजधानी रायपुर की ओर आने वाले सभी मार्गों में भारी वाहनों का आवागमन सुबह 5:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा.