छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PM Modi Chhattisgarh Visit: 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम मोदी, जानिए पूरा शेड्यूल और कार्यक्रम - मणिकर्णिका घाट

PM Modi Chhattisgarh visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर 7 जुलाई को आ रहे हैं. अब पीएम मोदी सुबह 9:40 बजे की जगह 10:40 बजे रायपुर पहुंचेंगे. रायपुर एयरपोर्ट से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर के जरिए साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे. पीएम मोदी 2 दिन में चार राज्यों का दौरा करेंगे और करीब एक दर्जन कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस दौरान वह करीब 50000 करोड़ रुपये की लगभग 50 परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

PM Modi Chhattisgarh Visit
7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम मोदी

By

Published : Jul 5, 2023, 12:49 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 4:08 PM IST

प्रभात फेरी निकालते हुए बड़े पैमाने पर जनसंपर्क

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर 7 जुलाई को रायपुर पहुंच रहे हैं. वह सुबह करीब 10.40 बजे रायपुर आएंगे और करीब 2 घंटे रहेंगे. पीएम मोदी दोपहर करीब 12:40 बजे रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. रायपुर में प्रधानमंत्री मोदी जनता से जुड़े हाईवे, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़े प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे. वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बीजेपी ने इस सभा को विजय संकल्प जनसभा का नाम दिया है.

प्रभातफेरी के जरिए पीएम की सभा के लिए भीड़ जुटा रही बीजेपी: रायपुर के साइंस कालेज मैदान में 7 जुलाई को पीएम मोदी की जनसभा के लिए बीजेपी जी जान से जुट गई है. हर गली और चौराहों पर बीजेपी नेता पहुंच रहे हैं. राजधानी के साथ ही पास पड़ोस के जिलों में प्रभात फेरी निकालते हुए बड़े पैमाने पर जनसंपर्क किया जा रहा है. पीले चावल के साथ निमंत्रण कार्ड लोगों के घर घर पहुंचाया जा रहा है. पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत भी रायपुर पश्चिम की गलियों में घूमकर लोगों को पीएम की सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दे रहे हैं. भाजपा के इस जनसंपर्क अभियान को देखते हुए लग रहा है मानो विधानसभा चुनाव साल के अंत में नहीं अभी शुरू हो गया है, क्योंकि ऐसा दृश्य आमतौर पर चुनाव के दौरान ही देखने को मिलता है.

पीएम मोदी का 2 दिन में 4 राज्यों का दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन में चार राज्यों का दौरा करेंगे. वह 7 और 8 जुलाई को चार राज्यों के 5 शहरों के दौरे पर रहेंगे. जिनमें रायपुर (छत्तीसगढ़), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), वारंगल (तेलंगाना), बीकानेर (राजस्थान) में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम मोदी दो दिन में सभी जगहों में मिलाकर कुल 50 हजार करोड़ रुपए की करीब 50 परियोजनाओं की सौगात देंगे.

पीएम मोदी का 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरा: उत्तर प्रदेश को छोड़कर बाकी तीन राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं, लिहाजा पीएम मोदी का यह दौरा बीजेपी के लिए काफी अहम है. 7 जुलाई को नरेंद्र मोदी सबसे पहले दिल्ली से रायपुर जाएंगे. रायपुर में मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. वह रायपुर विशाखापट्टनम कॉरिडोर के 6 लेन की आधारशिला भी रखेंगे. इसके बाद पीएम मोदी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे.

अमित शाह का रायपुर दौरा आज, पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा
पीएम मोदी के दौरे से पहले अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा
प्रधानमंत्री मोदी के रायपुर आगमन की तैयारियों की सीएम बघेल ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

छत्तीसगढ़ के बाद यूपी का दौरा: रायपुर से पीएम मोदी गोरखपुर जाएंगे, जहां गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वह 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे. गोरखपुर से पीएम मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी जाएंगे, जहां वह कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वह NH56 (वाराणसी-जौनपुर) के फोर-लेन चौड़ीकरण का भी लोकार्पण करेंगे. पीएम मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट के नवीनीकरण की आधारशिला भी रखेंगे.

पीएम मोदी का 8 जुलाई को तेलंगाना दौरा: 8 जुलाई को पीएम मोदी वाराणसी से तेलंगाना के वारंगल जाएंगे. यहां वह नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के प्रमुख खंडों सहित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. वह वारंगल में एक सार्वजनिक बैठक में भाग लेंगे.

पीएम मोदी का 8 जुलाई को राजस्थान दौरा: पीएम मोदी 8 जुलाई को वारंगल से बीकानेर जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. वह अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस वे के विभिन्न खंडों को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री हरित ऊर्जा कॉरिडोर चरण-I के लिए अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन भी समर्पित करेंगे. वह बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे. इसके बाद वह बीकानेर में एक सार्वजनिक बैठक में भाग लेंगे.

Last Updated : Jul 5, 2023, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details