PM Modi Chhattisgarh Visit पीएम मोदी पहुंचे छत्तीसगढ़, मुंगेली और महासमुंद में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
PM Modi Chhattisgarh Visit प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. पीएम मोदी मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के जमकुही में आमसभा करेंगे. इसके बाद महासमुंद में पीएम मोदी की जनसभा होगी. CG Election 2023
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. इस बार सत्ता की चाबी पाने के लिए भाजपा जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. पीएम मोदी लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. पीएम मोदी आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं.
मुंगेली और महासमुंद में करेंगे चुनावी रैली: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के जमकुही में आम सभा करेंगे. यहां सुबह 11 बजे से 11.40 तक पीएम मोदी की सभा होगी. इसके बाद पीएम मोदी महासमुंद के लिए रवाना होंगे और महासमुंद विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगेंगे. बीते 4 माह के भीतर प्रधानमंत्री का यह सातवां छत्तीसगढ़ दौरा है.
प्रचार के आखिरी तीन दिनों में छिड़ेगा घमासान:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होनी है. 15 नवंबर की शाम से सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार थम जायेगा. इसलिए सभी राजनीतिक दल 13 से 15 नवंबर के बीच चुनाव प्रचार के आखिरी तीन दिनों में अपना पूरी जोर लगाएंगे. सभी दलों के स्टार प्रचारकों की धुआंधार रैलियां इन तीन दिनों में देखने को मिलेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 7 नवंबर को एकदिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे. पीएम मोदी ने सूरजपुर में आयोजित बीजेपी की आमसभा को संबोधित किया. उन्होंने महादेव सट्टा एप को लेकर कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल पर पीएम ने जमकर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने नक्सलवाद पर काबू पाने में कांग्रेस सरकार को विफल बताया था.
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहा है. पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को 20 सीटों के लिए हुआ था. लगभग 78 प्रतिशत मतदान फर्स्ट फेस में हुआ. दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को है. मतगणना 3 दिसंबर को होगी.