रायपुर:प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को अब कुछ ही घंटे बचे हैं. पीएम के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी रायपुर में सिर्फ 35 मिनट ही रहेंगे. इस दौरान वे शासकीय योजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ करने के साथ ही बड़ी जनसभा का संबोधित करेंगे.
PM Modi Chhattisgarh Visit: रायपुर में सिर्फ 35 मिनट रुकेंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री के साथ ये 11 लोग साझा करेंगे मंच
पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी सिर्फ 35 मिनट ही छत्तीसगढ़ में रहेंगे. इस दौरान वे 7600 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ करेंगे. Modi Chhattisgarh Visit schedule
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम: 10 बजकर 45 मिनट पर रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड के मंच पर पहुंचेंगे. 10 बजकर 45 मिनट से 10 बजकर 47 मिनट तक मंच पर पीएम मोदी का स्वागत अभिनंदन होगा. 10: 47 से 10: 52 मिनट तक केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी स्वागत भाषण देंगे. 10: 52 मिनट से 10: 57 मिनट तक छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भाषण देंगे. 10: 57 मिनट से 11: 05 मिनट तक विभिन्य योजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ होगा. 11 बजकर 05 मिनट से 11 बजकर 20 मिनट तक पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.
भूपेश सबसे पास, रमन सिंह सबसे दूर: पीएम मोदी के साथ मंच पर 11 लोग रहेंगे. पीएम के सबसे पास दायीं ओर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और बायीं ओर सीएम भूपेश बघेल बैठेंगे. उसके बाद दायीं तरफ नितिन गडकरी, रेणुका सिंह, ताम्रध्वज साहू, सुनील सोनी और सबसे आखिर में रमन सिंह मंच पर बैठेंगे. बायीं ओर सीएम भूपेश बघेल के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और आखिर में अरुण साव मंच साझा करेंगे.