रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का व्यापक असर हर क्षेत्र में देखा जा रहा है. लॉकडाउन के कारण प्रदेश में पहली बार दशकों से चले आ रहे खेल प्रशिक्षण शिविर का सिलसिला टूट गया है. राष्ट्रीय चैंपियनशिप से पहले होने वाली राज्यस्तरीय स्पर्धा को भी रद्द कर दिया गया है.
ऐसा पहली बार हुआ है कि खेल मैदानों में सन्नाटा पसरा है. स्विमिंग कोच बताती हैं कि कैंप बंद होने की वजह से वे वीडियो कॉलिंग के जरिए खिलाड़ियों को घर पर रहकर फिट रहने और डायट चार्ट फॉलो करने की नसीहत दे रही हैं.
ट्रेन से उतारा तो मुंबई से पैदल ओडिशा निकल पड़े मजदूर, ETV भारत ने जाना हाल
वहीं स्टेट लेवल के बॉडी बिल्डिंग के कोच बताते हैं कि विटामिन और मिनरल्स ज्यादा मात्रा में लेने से हमारी बॉडी काफी हेल्दी होती है. हरी सब्जियां और फ्रूट्स खाकर आप अपने इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग रख सकते हैं.