रायपुरः असम में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में 4 पदक अपने नाम किया है. खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.
13 खेलों में 102 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
खेलो इंडिया प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से 13 खेलों में 102 खिलाड़ियों ने भाग लिया है. 17 से 21 साल के बालिका कबड्डी खेल प्रतियोगिता में राज्य को कांस्य पदक मिला है. वहीं जूडो में अनमोल को 80 किलो ग्राम वजन वर्ग में कांस्य पदक और भारत्तोलन में ज्ञानेश्वरी यादव ने 45 किलोग्राम वजन वर्ग में रजत पदक हासिल किया है. ज्ञानेश्वरी ने 61 किलो स्नेच और 76 किलोग्राम जर्क कुल 137 किलोग्राम वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की है.
सीएम करेंगे नकद पुरुस्कार से सम्मानित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरुस्कार देने की घोषणा की है, जिसमें रजत पदक विजेता को 1.75 लाख रुपए, कास्य पदक विजेता को 1.50 लाख और दलीय खेल कबड्डी के हर सदस्य को 50-50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. यह सम्मान खेल दिवस के अवसर पर दिया जाएगा.