रायपुर: केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सभी खेल गतिविधियों को संचालित करने के लिए छूट मिल गई है. लेकिन इंडोर गेम्स के लिए इंडोर स्टेडियम को अभी तक नहीं खोला गया है, जिसके बाद इंडोर गेम्स खेल रहे खिलाड़ी सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि जल्द उनकी प्रैक्टिस के लिए इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खोले जाएं.
इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोलने की मांग आउटडोर गेम्स के लिए मैदान खुलने के बाद खिलाड़ी नियमों का पालन करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं. साथ ही खेल में इस्तेमाल होने वाले सामानों को भी सैनिटाइज कर रहे हैं. प्रैक्टिस करने आए कुछ खिलाड़ियों ने बताया कि 2 महीने बाद क्लब खुले हैं. जिसके बाद से वह प्रैक्टिस करने आए हैं. प्रैक्टिस करते समय वह ध्यान रख रहे हैं कि वो मास्क जरूर पहनें और एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.
योग को बनाएं अपने जीवन का हिस्सा: सीएम भूपेश बघेल
जल्द खोला जाए इंडोर स्टेडियम: खिलाड़ी
कुछ इंडोर गेम खेल रहे खिलाड़ियों ने बताया कि सरकार ने आउटडोर गेम्स के मैदान खोल दिए हैं, लेकिन अब तक इंडोर स्टेडियम या फिर स्पोर्ट्स क्लब को खोला नहीं गया है. जिससे खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. खिलाड़ियों ने सरकार से मांग की है कि जल्द ही इंडोर गेम्स के लिए भी इंडोर स्टेडियम और क्लब खोलने की अनुमति दी जाए. ताकि सभी प्रैक्टिस कर सकें. खिलाड़ियों ने कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए इंडोर स्टेडियम या स्पोर्ट्स क्लब में प्रैक्टिस की जाएगी.
छोटे बच्चों को नहीं है एंट्री
खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच भी पूरी व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं. छोटे बच्चों को अभी खेल मैदानों में एंट्री नहीं दी जा रही है. छोटे खिलाड़ियों के कोच उन्हे उनके घरों में ही प्रैक्टिस करवा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों को मैदानों में एंट्री नहीं दी जा रही है. कोच का कहना है कि एक बार सारी चीजें सामान्य हो जाए, इसके बाद बच्चों को भी मैदानों में एंट्री दी जाएगी.