रायपुर:प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को देखते हुए रावणभाटा रावण दहन समिति ने लोगों को प्लास्टिक बैन का संदेश देने के लिए प्लास्टिक के रावण का पुतला बनाया. इसे दहन करने की बजाय ध्वस्त किया गया.
रावणभाटा में नहीं हुआ रावण दहन, सीएम ने बटन दबाकर ध्वस्त किया पुतला - दशहरा उत्सव
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इस बार राजधानी के रावणभाटा में प्लास्टिक से रावण का पुतला बनाया गया. इस पुतले को दहन करने की बजाय उसे ध्वस्त कर दिया गया.
रायपुर में बनाया गया प्लास्टिक के रावण का पुतला
सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में पहली बार बटन दबाकर प्लास्टिक से बने रावण को ध्वस्त किया.
बता दें कि लोगों के बीच प्लास्टिक बैन और पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश देने के लिए यह अभिनव पहल की गई.
Last Updated : Oct 9, 2019, 10:14 AM IST