रायपुर: राजधानी रायपुर से लगे इंडस्ट्रियल एरिया उरला की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में दिवाली की शाम भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसे बुझाने के लिए रायपुर नगर निगम के साथ भिलाई स्टील प्लांट के दमकल अमले को भी बुलाना पड़ा. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है.
दिवाली की शाम उरला के सरोरा इलाके में एक प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई. आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कोरोना संक्रमण के बीच लोग दिवाली मनाने में जुटे हुए थे. ऐसे में चारों तरफ लोगों में उत्साह नजर आ रहा था. इसी बीच आग लगने की सूचना मिलते ही लोगों में सनसनी फैल गई.
आग इतनी भयंकर थी कि फैक्ट्री का एक हिस्सा भी पूरी तरह से गिर गया. हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. वहीं आग बुझाने के लिए रायपुर नगर निगम के साथ निजी दमकल गाड़ियां भी आग बुझाने में जुटी रही. बढ़ती आग को देखते हुए भिलाई स्टील प्लांट से दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
पढ़ें:रायपुर: राजधानी में बडे़ धूमधाम से मनाई जा रही दिवाली, बड़े और बच्चों में खासा उत्साह
मौके पर पहुंचे संसदीय सचिव