दिसंबर में यहां जाने का बना रहे हैं प्लान तो इस बात का जरूर रखे ख्याल - जलजली मैनपाट
Planning To Visit In December ईयर एंड पर लोग परिवार के साथ किसी भी पर्यटन स्थल पर घूमने की प्लानिंग करते हैं. अक्सर लोग पहाड़ों, झरनों या नदी किनारे जाने की इच्छा जताते हैं लेकिन बच्चों और परिवार के साथ ऐसी जगहों पर जाने के दौरान सावधानी की भी जरूरत हैं.
सरगुजा:छत्तीसगढ़ के शिमला नाम से मशहूर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट में दिसंबर जनवरी के महीने में पर्यटकों की भीड़ बढ़ जाती है. हजारों सैलानी दूर दूर से मैनपाट पहुंचते हैं. दिसबंर के महीने से ही पर्यटकों का यहां आना शुरू हो जाता है. यहां जलजली या दलदली जमीन है. जो काफी फेमस पिकनिक स्पॉट है. जहां की जमीन स्पंज की तरह है. पास में ही जगंल और पहाड़ों के बीच एक झरना है. जिसे देखने काफी संख्या में लोग जाते हैं. इसके आलावा यहां उलटा पानी, फिश प्वाइंट, मेहता प्वाइंट, करमा एथनिक रिसॉर्ट भी काफी लोगों को अपनी ओर खींचता है.
उल्टापानी: मैनपाट के बिसरपानी गांव में स्थित उल्टापानी लोगों को काफी हैरान करता है. यहां पानी का बहाव नीचे की तरफ ना होकर ऊपर यानी ऊंचाई की तरफ रहता है. इसके साथ ही कोई भी गाड़ी पहाड़ी से नीचे की तरफ नहीं बल्कि ऊपर की तरफ लुड़कती है.
फिश प्वाइंट: मैनपाट में जंगलों के बीच एक फिश प्वाइंट है. जहां रंगीन मछलियां तैरती है. जिसे देखकर लोगों का मन खिल उठता है.
मेहता प्वाइंट: चारों तरफ लम्बे पहाड़ों और घाटियों से घिरा मेहता प्वाइंट झरना काफी प्रसिद्ध है. यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.
जलजली: मैनपाट के जलजली में दो से तीन एकड़ जमीन काफी नर्म है. जहां कूदने से धरती गद्दे की तरह हिलती है. बताया जाता है कि कभी यहां जल स्त्रोत रहा होगा जो समय के साथ उपर से सूख गया लेकिन अंदर से जमीन दलदली रह गई. इसी वजह से यह जमीन दलदली व स्पंजी लगती है.
जलजली झरने में हादसा:घने जंगल और पहाड़ों के बीच होने के कारण जलजली झरने के पास काफी सावधानी रखने की जरूरत है. अक्सर झरने के पास मौज मस्ती के बीच छोटी सी लापरवाही भारी पड़ जाती है. मंगलवार को इंदौर से परिवार के साथ जलजली घूमने पहुंची 31 साल की महिला अदिति गुप्ता झरने से 20 फीट गहरे खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि महिला झरने के ऊपर से सेल्फी ले रही थी. इसी दौरान महिला का पैर फिसल गया और वह 20 फीट नीचे गहरे खाई में गिर गई. ऊपर से गिरते हुए महिला ने झाड़ियों को पकड़ कर खुद को बचाने की कोशिश भी की लेकिन तेजी से नीचे गिरती चली गई.
घटना की सूचना पर मैनपाट थाना प्रभारी अशोक शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डेढ़ घंटे के रेस्क्यू के बाद महिला को खाई से निकाला. महिला की जान तो बच गई लेकिन उसका पैर टूट गया. खाई से निकालने के बाद महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
इन बातों का जरूर रखे ख्याल: पानी के स्रोत या झरनों के आसपास जाने पर कुछ बातों का जरूर ख्याल रखे. बच्चों का ऐसी जगहों पर खास ध्यान रखे. मौज मस्ती में बच्चे अक्सर पानी में चले जाते हैं. इस दौरान कोई भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे में हर हाल में बच्चों के साथ रहे. झरनों के पास लगातार पानी के कारण चिकनाई बन जाती है जिससे ऐसी जगहों पर पैर फिसलने की पूरी संभावना रहती है. ऐसे में इन जगहों पर जाने से पूरी तरह बचे. मौज मस्ती के बीच भी इन बातों का ख्याल रख आप अपनी ट्रिप को खुशनुमा और आनंददायक बना सकते हैं.