रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा है कि वनांचल में नदियों के किनारे विद्युत लाइन बिछाकर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही कार्ययोजना तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के आकांक्षी जिलों विशेषकर बस्तर, सरगुजा अंचल सहित कोरबा जिले में नदियों के किनारे विद्युत लाइन के विस्तार के काम में डीएमएफ फंड का उपयोग किया जाए. इससे किसानों को जहां सिंचाई सुविधा मिलेगी, वहीं उनके जीवन स्तर को उपर उठाया जा सकेगा. सीएम मंगलवार को ऊर्जा विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. ( irrigation facility in forest area )
मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों के पानी का उपयोग करने से भू-जल का दोहन रुकेगा. सतही जल के उपयोग से बिजली की खपत कम होगी. उन्होंने कहा कि बस्तर अंचल में इन्द्रावती नदी, सुकमा में शबरी नदी, कोरबा में हसदेव नदी, दंतेवाड़ा में नदी किनारे विद्युत लाईन बिछाने का कार्य प्राथमिकता से किए जाएं. इसके लिए इन जिलों के कलेक्टरों से संपर्क कर जल्द कार्य योजना तैयार की जाए. वनांचल क्षेत्रों में जहां विद्युत सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने सौर सुजला योजना में सोलर पंप उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने पीएम से की कोरोना टीका उपलब्ध कराने की मांग
'सोलर हाई मास्ट स्थापना के लिए डीएमएफ की राशि का उपयोग किया जाए'