नवा रायपुर :स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना में अब हजारों यात्री सफर कर रहे हैं. हाल ही में रायपुर से गोवा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट भी इंडिगो एयरलाइंस ने शुरू की है. साल 2000 तक रायपुर में मुंबई और दिल्ली की दो फ्लाइट्स आती थीं. कई बार ये प्लेन एक दो यात्री लेकर ही पहुंचते थे. एयरपोर्ट का लुक भी बाहर से झोपड़ीनुमा था, तब सिर्फ एयर इंडिया की उड़ाने ही यहां से मिला करती थीं. अब रायपुर एयरपोर्ट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है. साल 2020 में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के नाम एक नया रिकार्ड जुड़ा है, जिसमें रायपुर एयरपोर्ट देश के टॉप फाइव एयरपोर्ट में दूसरे नंबर पर आया. एयरपोर्ट ने पहली बार एक महीने में 2 लाख हवाई यात्रियों की संख्या पार की.
हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ीं : Swami Vivekananda Airport ने 2019 के दौरान यात्रियों की संख्या 21 लाख पार करने का रिकॉर्ड बनाया. इस तरह रायपुर एयरपोर्ट में 6.34 प्रतिशत यात्रियों में वृद्धि हुई. रायपुर एयरपोर्ट में 3 सालों के अंदर आने जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या दोगुनी हुई. सबसे ज्यादा हवाई यात्रा करने वाले टॉप फाइव एयरपोर्ट में से रायपुर को दूसरा स्थान मिला जबकि अगरतला एयरपोर्ट तीसरे और जम्मू एयरपोर्ट चौथे स्थान पर रहे. वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) के कार्पोरेट प्लानिंग एंड मैनेजमेंट सर्विसेज ने निजी एजेंसी की एक रिपोर्ट के आधार पर सभी एयरपोर्ट के अंकों को जारी किया. जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट ने एक बार फिर से नंबर-1 का खिताब जीता.