रायपुर:जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर छत्तीसगढ़ में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है. राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 26 नवंबर से 28 नवंबर तक रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में कैंप का आयोजन किया गया है.
पढ़ें- पुख्ता राष्ट्रीय खुदरा नीति से 30 लाख अतिरिक्त रोजगार के अवसरों का सृजन होगा: सीआईआई
इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक जीके ऑटोव्हील प्राइवेट लिमिटेड रायपुर ने टेक्नीशियन, सेल्समैन, ऑफिस और कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के 19 पदों पर भर्ती निकाली है. न्यूनतम आईटीआई ऑटोमोबाइल ट्रेड, स्नातक, बारहवीं के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा में उत्तरी अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी. इसमें वेतनमान 7 हजार से 11 हजार रुपए प्रति माह की दर पर दिया जाना है.