रायपुर: जिला रोजगार कार्यालय में बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया. रोजगार कार्यालय के माध्यम से निजी कंपनियां, बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी पर रखती है. इस कड़ी में सोमवार को रायपुर के रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें बेरोजगारों युवक युवतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. सोमवार को हुए प्लेसमेंट कैंप में सिक्योरिटी गार्ड के लिए बेरोजगारों ने अपना फार्म जमा किया और इंटरव्यू भी दिये. सिक्योरिटी गार्ड के लिए 212 पदों पर सैकड़ों बेरोजगार युवा, जिला रोजगार कार्यालय पहुंचे थे.
यह आयोजन पुराने पुलिस मुख्यालय परिसर में आयोजित किया गया. निजी क्षेत्र के एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड ने सिक्योरिटी गार्ड के 212 पदों, इसके अलावा मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, असिस्टेंट सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, एजेंट कारपेंटर और कारपेंटर हेल्पर आदि के पदों पर भर्ती निकाली है. जिसमें भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम योग्यता 8वीं उत्तीर्ण होना किया था. इन नौकरियों में 6,500 से 12,000 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा.