रायपुर: जिला रोजगार कार्यालय द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया. रोजगार कार्यालय के माध्यम से निजी कंपनी और सरकारी विभाग में बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मिल सके. प्लेसमेंट कैंप में 72 पदों पर निजी और शासकीय नौकरी (अस्थायी) में नियुक्ति के लिए बेरोजगार युवाओं की भीड़ दिखी. जिसमें 60 पद प्राइवेट सेक्टर के और 12 पद सरकारी सेक्टर का था.
यह भी पढ़ें: कवर्धा हिंसा मामले के 18 आरोपी दुर्ग सेंट्रल जेल से रिहा, 77 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी
बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
राजधानी के पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में स्थित जिला रोजगार कार्यालय में गुरुवार को शिक्षित बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया. निजी क्षेत्र के नियोजक द एपिक डॉट कॉम रायपुर के द्वारा 60 पदों पर कुरियर बॉय के पदों पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें प्रति पैकेट डिलीवरी 13 रुपए के हिसाब से भुगतान किया जाएगा. इसमें भर्ती रायपुर और दुर्ग क्षेत्र के लिए विज्ञापन जारी की गई थी. इसके लिए अभ्यर्थी के पास स्वयं का दुपहिया वाहन ड्राइविंग लाइसेंस और स्मार्टफोन होना जरूरी किया गया था.