रायपुर: राजधानी के माना कैंप में बाल कैदियों को रखने के लिए प्लेस ऑफ सेफ्टी भवन का निर्माण किया जाएगा. प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने प्लेस ऑफ सेफ्टी भवन का भूमिपूजन किया. यह भवन 14 हजार 483 वर्गफीट भूमि में 1.13 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. जिसमें 25 बाल कैदी रखे जा सकेंगे. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि पंकज शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक दिव्या उमेश मिश्रा समेत विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.
प्रदेश में संभागीय मुख्यालयों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और अंबिकापुर में प्लेस ऑफ सेफ्टी भवन की स्वीकृति 2014-2015 में दी गई थी. राजधानी रायपुर में भवन निर्माण के लिए 2018-19 में 87.45 लाख रुपए की राशि स्वीकृति हुई है, जिसमें से 40 प्रतिशत राशि 34.98 लाख रुपए राज्यांश है. वहीं राज्य मद से अतिरिक्त राशि 25.55 लाख रुपए स्वीकृति दी गई है. प्लेस ऑफ सेफ्टी के निर्माण में कुल 1.13 करोड़ रूपये की लागत आएगी.