छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंडे के बाद केरोसिन पर सियासत, पुनिया का राज्यसभा सचिव को खत - भूपेश बघेल

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने राज्यसभा सचिव को पत्र लिखकर राज्य के केरोसिन कोटे में की गई कटौती को वापस लेने मांग की है.

पीएल पुनिया

By

Published : Jul 17, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Jul 17, 2019, 6:21 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने एक बार फिर राज्यसभा सचिव को पत्र लिखकर राज्य के केरोसिन के कोटे में की गई कटौती को वापस लेने और पीडीएस के माध्यम से केरोसिन मुहैया कराने की मांग की है.

पीएल पुनिया ने अपने पत्र में लिखा है कि 'सरकार ने उज्ज्वला योजना के माध्यम से लाभार्थी को PDS का केरोसिन देने के लिए अपात्र कर दिया है. छत्तीसगढ़ राज्य के वार्षिक केरोसिन आवंटन को 2015-16 के केरोसिन आवंटन 1.72 लाख किलोलीटर से घटाकर 2018-19 में 1.15 लाख किलोलीटर कर दिया गया है'.

बीपीएल परिवारों को केरोसिन की जरूरत
छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों के लिए घरेलू एलपीजी कनेक्शन होने के बाद भी केरोसीन की आवश्यकता है, क्योंकि छत्तीसगढ़ आदिवासी बहूल क्षेत्र है, जहां गरीबों की संख्या बहुत है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि 'प्रदेश के 146 विकास खंडों में 85 अनुसूचित विकासखंड है, जहां के गरीब दूसरे सिलेंडर के लिए एकमुश्त 173 रुपये भी नहीं दे सकते हैं. छत्तीसगढ़ का भौगोलिक क्षेत्रफल 1.35 लाख वर्ग किलोमीटर है'.

पीएम और पेट्रोलियम मंत्री को बताई थी समस्या
एलपीजी सिलेंडरों के वितरकों की संख्या अनुपातिक रूप से भी बहुत कम है. दूरदराज इलाकों में घर-घर जाकर एलपीजी सिलेंडर नहीं दिए जा रहे हैं, इसके लिए राज्य सरकार ने 26 मार्च 2019 को पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री और 29 जून 2019 को प्रधानमंत्री को इस समस्या से अवगत कराया था, लेकिन उनकी ओर से अब तक इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया. यही वजह है कि अब राज्यसभा सचिव को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है.

केरोसिन आवंटन बढ़ाए जाने की मांग
बता दें कि इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री को पत्र लिखकर केरोसिन के आवंटन को बढ़ाए जाने की मांग की थी, जिस पर अभी तक केंद्र सरकार की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया इसके बाद एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने राज्य सभा सचिव को पत्र लिखकर आवंटन बढ़ाए जाने की मांग की है.

Last Updated : Jul 17, 2019, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details