पीएल पुनिया आज शाम को पहुंचेंगे रायपुर, कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में होंगे शामिल - Congress Coordination Committee meeting in Raipur
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया शुक्रवार की शाम यानी 7 अगस्त को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक पुनिया 8 अगस्त को होने वाली कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में शामिल होंगे.
पीएल पुनिया
By
Published : Aug 7, 2020, 12:21 PM IST
रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज शाम 7:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे दो दिनों के दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पुनिया 8 अगस्त को होने वाली कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में शामिल होंगे.
बैठक में निगम मंडल को लेकर सीएम और समन्वय समिति के सदस्यों के बीच चर्चा होंगी. जहां चर्चा के बाद निगम मंडलों की दूसरी सूची जारी हो सकती है. मुख्यमंत्री सीएम भूपेश के अलावा सभी वरिष्ठ नेताओं से इस संबंध में चर्चा की जाएगी. वहीं इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद रहेंगे.
16 जुलाई को हुई थी निगम, मंडल और आयोग के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों के नाम की घोषणा
बता दें कि 16 जुलाई को INC छत्तीसगढ़ ने ट्विटर हैंडल पर निगम, मंडल, आयोग के पदाधिकारियों की सूची जारी की थी. इस सूची में 32 लोगों को निगम, मंडल में स्थान दिया गया था. रायपुर संभाग से 14, सरगुजा संभाग से 4, बिलासपुर संभाग से 4, दुर्ग संभाग से 4, बस्तर संभाग से 6 नेताओं को लिस्ट में जगह मिली थी.
करुणा शुक्ला को भी इस लिस्ट में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली. उन्हें समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन बनाया गया है. किरणमयी नायक को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बनाया गया. वहीं सुभाष धुप्पड़ को आरडीए का चेयरमैन बनाया गया.
14 जुलाई को संसदीय सचिवों ने ली थी पद और गोपनीयता की शपथ
बता दें कि 14 जुलाई को 15 नवनियुक्त संसदीय सचिवों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. सीएम हाउस में शाम 4 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों को शपथ दिलाई थी. संसदीय सचिव के लिए चुने गए इन 15 विधायकों में 3 महिला विधायक भी शामिल हैं. जिसके बाद से निगम मंडल की सूची की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिसके बाद गुरूवार की सुबह INC छत्तीसगढ़ के ट्वीट पर निगम की सूची जारी की थी.