रायपुर : निगम मंडल की तीसरी सूची को अब तक अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक 28 नवंबर को बुलाई गई है, जिसमें निगम मंडल की तीसरी सूची को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में शामिल होंगे पीएल पुनिया: सीएम - निगम मंडल की तीसरी सूची
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 28 नवंबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे. यहां पहुंचकर वे समन्वय समिति की बैठक लेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि निगम मंडल की तीसरी सूची को लेकर चर्चा की जाएगी.
पढ़ें :मोहन मरकाम ने दी अहमद पटेल को श्रद्धांजलि, कहा-3 दिन तक झुका रहेगा पार्टी का झंडा
पीएल पुनिया लेंगे बैठक
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 28 नवंबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे, जहां वे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में समन्वय समिति की बैठक लेंगे. इसके बाद दूसरे दिन 29 नवंबर को वे जांजगीर चांपा स्थित शिवरीनारायण जाएंगे. शिवरीनारायण के बाद वे वापस रायपुर लौटेंगे और देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. पुनिया के इस प्रवास को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उन्हें उम्मीद है कि आगामी दिनों में जारी होने वाले निगम मंडल की सूची में उनके या फिर उनके चहेते लोगों के नाम शामिल हो सकते हैं, लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि निगम मंडल की सूची कब तक जारी होती है या फिर इन्हें और लंबा समय सूची के लिए इंतजार करना पड़ता है.