रायपुर : दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है. इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हैं. दोनों ही पार्टियां चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कमर कस चुकी है. इस बार कांग्रेस ने बड़े होटलों या सर्किट हाउस में रणनीति न बनाते हुए घड़ी चौक स्थित गढ़कलेवा को चुना है.
चुनावी तैयारी के बीच पुनिया ने गढ़ कलेवा में चखा छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्वाद - गढ़ कलेवा में पीएल पुनिया
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया दिनभर के व्यस्ततम कार्यक्रम के बाद मंगलवार की रात भोजन करने गढ़ कलेवा पहुंचे. छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्वाद लिया. इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव चंदन यादव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, नगरी निकाय मंत्री शिवकुमार डहरिया सहित कई बड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया दिनभर के व्यस्ततम कार्यक्रम के बाद मंगलवार की रात भोजन करने गढ़ कलेवा पहुंचे. छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्वाद लिया. इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव चंदन यादव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, नगरी निकाय मंत्री शिवकुमार डहरिया सहित कई बड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पारंपरिक व्यंजन का चखा स्वाद
कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्वाद चखते हुए चुनावी सरगर्मी पर चर्चा की. इस चुनावी तैयारी के बीच छत्तीसगढ़ी व्यंजन का तड़का राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा. बता दें कि गढ़ कलेवा में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन मिलते हैं, जिसे खाने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. यहां आने वाले लोगों को छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसे ठेठरी, खुरमी, बरा, चौसेला, फरा सहित अन्य व्यंजन का स्वाद चखने को मिलता है. गढ़ कलेवा की खासियत पारंपरिक व्यंजनों के साथ ही यहां की पारंपरिक सजावट भी है.