रायपुर:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के कांग्रेस में विलय की अटकलों के बीच AICC (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर आ रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 5 जून को छत्तीसगढ़ आएंगे और 7 जून की शाम को वे दिल्ली वापस लौट जाएंगे. इस बात की जानकारी कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने दी.
शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि पीएल पुनिया 5 जून को तीन दिन के प्रवास पर आ रहे हैं. इस दौरान पुनिया 6 जून को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे. 7 जून को समन्वय समिति की बैठक में भाग लेंगे. बैठक के बाद शाम साढ़े 7 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
पढ़ें:अजीत जोगी की मृत्यु के बाद जेसीसी (जे) और कांग्रेस के विलय की अटकलें