छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जेसीसी(जे) के कांग्रेस में विलय की अटकलों के बीच पीएल पुनिया का छत्तीसगढ़ दौरा - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के कांग्रेस में विलय की अटकलों के बीच पीएल पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. यहां वे विभन्न बैठकों में शामिल होंगे.

Chhattisgarh incharge PL Punia
छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया

By

Published : Jun 3, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 4:43 PM IST

रायपुर:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के कांग्रेस में विलय की अटकलों के बीच AICC (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर आ रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 5 जून को छत्तीसगढ़ आएंगे और 7 जून की शाम को वे दिल्ली वापस लौट जाएंगे. इस बात की जानकारी कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने दी.

पीएल पुनिया का दौरा

शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि पीएल पुनिया 5 जून को तीन दिन के प्रवास पर आ रहे हैं. इस दौरान पुनिया 6 जून को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे. 7 जून को समन्वय समिति की बैठक में भाग लेंगे. बैठक के बाद शाम साढ़े 7 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

पढ़ें:अजीत जोगी की मृत्यु के बाद जेसीसी (जे) और कांग्रेस के विलय की अटकलें

दोनों पार्टियों ने नहीं की है पुष्टि

जोगी कांग्रेस के कांग्रेस में विलय को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. इस बीच यह बातें भी आ रही थी कि जल्द पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के कांग्रेस में विलय को लेकर खाका तैयार करेंगे. हालांकि इन बातों की न तो जनता कांग्रेस ने पुष्टि की है और न ही कांग्रेस ने, लेकिन इस बीच पुनिया के प्रस्तावित दौरे ने एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा तेज कर दी है.

अजीत जोगी के निधन के बाद से तेज हुई चर्चा

बता दें, पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद अब उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कांग्रेस पार्टी में विलय होने की चर्चा तेज हो गई है. हालांकि दोनों ही पार्टियां अभी इस पर कुछ भी नहीं बोल रही है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details