रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया शुक्रवार को रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट में उनका स्वागत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया सहित अनेक कांग्रेसियों ने किया. पीएल पुनिया आज होने वाली समन्वय समिति की बैठक में हिसा लेंगे. बैठक में निगम मंडल के साथ ही संगठन पर भी चर्चा करेंगे.
इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीएल पुनिया ने कहा कि जिन्होनें भाजपा के 15 साल के भ्रष्ट शासन को हटाने के लिए संघर्ष किया, उन सबके चेहरे याद हैं. निगम मंडल नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. कुछ पहली मीटिंग में तय हुआ, कुछ आज तय होगा, कुछ आने वाले समय में तय होंगे.
निगम-मंडल को लेकर पीएल पुनिया का बयान संगठन के कामकाज और रणनीति पर होगी चर्चा
पीएल पुनिया ने कहा कि निगम-मंडल के अलावा संगठन के कामकाज और रणनीति पर भी चर्चा होगी. वहीं राम वन गमन पथ पर पीएल पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी परम्पराओं को देखते हुए ही कदम उठा रहा है. बघेल सरकार उसको पूरा करेगी.
पीएल पुनिया आज किस-किस के भाग्य करेंगे फैसला
गौरतलब है कि प्रदेश में निगम मंडलों की बची हुई लाल बत्तियों का वितरण होना बाकी है, जिसकी घोषणा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 8 अगस्त को कर सकते हैं. 15 वर्षों बाद कांग्रेस की सत्ता आने के बाद अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी इस जुगत में लगे हैं, कि निगम-मंडल और आयोग के बचे हुए स्थानों में उनका नंबर लग जाए. अब देखना यह है कि पीएल पुनिया आज किस-किस के भाग्य का फैसला करते हैं और कौन लोग मायूस होते हैं.