छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स को ताली-थाली नहीं आर्थिक सहायता की जरूरत: पीएल पुनिया - पीएल पुनिया राज्यसभा

राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार से डॉक्टरों की आर्थिक मदद की बात कही. कानून में कई बातों को शामिल करने की सलाह भी दी है.

पीएल पुनिया
पीएल पुनिया

By

Published : Sep 19, 2020, 2:51 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 3:01 PM IST

रायपुर:राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने कोरोना वॉरियर्स को लेकर अपनी बात सदन में रखी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए ताली, थाली और दिया जलाने और फूल बरसाने से मनोबल नहीं बढ़ेगा, बल्कि अतिरक्त वेतन बढ़ाने से बढ़ेगा तो उनको आर्थिक मदद से बढ़ेगा.

पीएल पुनिया का राज्यसभा में बयान

पीएल पुनिया ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'हेलिकॉप्टर से फूल बरसाना, दिया जलाना सब बढ़िया है, इससे कोरोना वॉरियर्स को अच्छा तो लगता है लेकिन ये काफी नहीं है'. उन्होंने कहा कि 'ओवर टाइम का पैसा और अतिरिक्त वेतन देने से उनका मनोबल बढ़ता. क्योंकि सभी डॉक्टर 24 घंटे अपनी जान जोखिम में डालकर इलाज कर रहे हैं, उन्हें अलग से मदद की जरूरत है'.

पढ़ें :SPECIAL : शेल्टर होम में नहीं मिली जगह, आसमान-जमीन के बीच बना लिया 'आशियाना'

आर्थिक मदद की जरूरत

उन्होंने सदन में अपनी बात रखने के दौरान ये भी कहा कि, 'एक तरफ डॉक्टर के लिए ये सब किया जाता है, दूसरी तरफ उन्हें एक महीने का वेतन नहीं दिया गया, एक दिन की सैलरी काट ली गई. यहां तक की दिल्ली में 3 महीने की सैलरी डॉक्टर को समय पर नहीं मिली. IM की रिपोर्ट के मुतबिक 382 डॉक्टरों की मौत कोरोना से हुई और सरकार के पास आंकड़े नहीं है. ये आंकड़े सिर्फ डॉक्टरों की मौत की है. जरूरत है सभी डॉक्टर के मदद करने की, मुआवजा देने की, आर्थिक सहायता देने की'. उन्होंने ये भी कहा कि, 'यदि किसी पर हमला होता है तो उनकी मदद की जाती है. यदि किसी की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उन्हें तुरंत क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है, जबकि इसकी जरूरत अभी सबसे ज्यादा कोरोना वॉरियर्स को है'.

Last Updated : Sep 19, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details