रायपुर : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया बीती रात छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां उन्हें एक निजी होटल में ठहराया गया है. सुबह से ही बैठकों का दौर जारी है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. पीएल पुनिया इन नेताओं से वन टू वन बात कर रहे हैं.
इस बार पीएल पुनिया का प्रवास काफी गोपनीय रखा गया था. इनके रायपुर पहुंचने की जानकारी बहुत कम लोगों को थी. यही वजह है कि उनके प्रवास को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, जहां एक और निगम मंडल में नियुक्ति को लेकर बैठक में चर्चा की बात सामने आ रही है. कयास लगाया जा रहा है कि इन बैठकों में निगम मंडल के नाम फाइनल हो जाएंगे, जिसका एलान आने वाले एक दो दिनों में पार्टी की ओर से किया जाएगा.
पढ़ें :रायपुर नगर निगम में जल्द होगी 11 एल्डरमैन की नियुक्ति
पीएल पुनिया अचानक रायपुर पहुंचे