रायपुर: नए साल में संगठन में जोश भरने और पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस रणनीति बनाने में जुट गई है. इस कड़ी में 3 से 4 जनवरी के बीच पार्टी के प्रदेश प्रभारी सहित बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ में जमावड़ा रहेगा. कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रखी गई है. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद रहेंगे. उनके साथ मंत्री विधायक सहित पार्टी पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
बैंकुठपुर नगरपालिका चुनाव पर बोले पीएल पुनिया
बैठक में शामिल होने से एक दिन पहले ही पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ पहुंच गए. जहां एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सोमवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी. पार्टी की गतिविधियों और प्रभारियों के काम काज की समीक्षा की जाएगी. चर्चा के दौरान उन्होंने बैकुंठपुर नपा के परिणाम पर कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. जो भी हुआ बहुत गलत हुआ है. कमेटी बनाकर जांच की जाएगी. बैंकुठपुर नगरपालिका चुनाव में जिन्होंने पार्टी के साथ गलत किया. उन दोषियों के खिलाफ 1 हफ्ते के भीतर कार्रवाई की जाएगी. कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के पार्षदों का बहुमत होने के बाद भी उनका अध्यक्ष नहीं बन सका. कांग्रेस पार्षदों पर क्रॉस वोटिंग का आरोप लगा है.
यह भी पढ़ें:sant kalicharan controversy: धर्म संसद का आयोजन बघेल सरकार की सोची समझी साजिश