रायपुर:कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष के निवास पहुंचे. जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत से मुलाकात की. पुनिया के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया भी मौजूद रहे. यह मुलाकात लगभग 1 घंटे चली. मुलाकात के दौरान पीएल पुनिया ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से आगामी विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर चर्चा की. साथ ही प्रदेश के अन्य विषयों पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया.
केंद्र सरकार के लाए गए नए कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है. छत्तीसगढ़ में इस कानून को किस तरीके से रोका जा सकता है. इसे लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून को रोकने कांग्रेस सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की तैयारी में है. इस कानून को रोकने के लिए राज्य सरकार कोई नया कानून ला सकती है.
पढ़ें-'पीएम में हिम्मत है तो एक राष्ट्र-एक बाजार के साथ एक दर लागू करें, कांग्रेस आंदोलन नहीं करेगी'