छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीएल पुनिया की चरणदास महंत से मुलाकात, विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर हुई चर्चा

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से मुलाकात की है. उन्होंने आगामी विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा की.

PL Punia met dr Charandas Mahant
पीएल पुनिया की चरणदास महंत से मुलाकात

By

Published : Oct 10, 2020, 8:37 PM IST

रायपुर:कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष के निवास पहुंचे. जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत से मुलाकात की. पुनिया के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया भी मौजूद रहे. यह मुलाकात लगभग 1 घंटे चली. मुलाकात के दौरान पीएल पुनिया ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से आगामी विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर चर्चा की. साथ ही प्रदेश के अन्य विषयों पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया.

पीएल पुनिया की चरणदास महंत से मुलाकात

केंद्र सरकार के लाए गए नए कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है. छत्तीसगढ़ में इस कानून को किस तरीके से रोका जा सकता है. इसे लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून को रोकने कांग्रेस सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की तैयारी में है. इस कानून को रोकने के लिए राज्य सरकार कोई नया कानून ला सकती है.

पढ़ें-'पीएम में हिम्मत है तो एक राष्ट्र-एक बाजार के साथ एक दर लागू करें, कांग्रेस आंदोलन नहीं करेगी'

यहीं कारण है कि शनिवार को पीएल पुनिया अपने छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास के दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से मुलाकात की और उनसे विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर विस्तार से चर्चा की.

केंद्र सरकार पर निशाना

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में प्रदेश स्तरीय वर्चुअल किसान सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल हुए. इस दौरान सीएम इसे काला कानून बताते हुए ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details