रायपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी (Chhattisgarh Congress is preparing for assembly elections ) है. हर पार्टी सियासी दावपेंच में लगी हुई है. इस बीच कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने राजीव भवन में समस्त मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ और विभागों की बैठक ली. एक के बाद एक बैठक लेकर पुनिया पदाधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं. साथ ही आगे किए जाने वाले कामों की जानकारी भी दे रहे हैं. मीटिंग के दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने पुनिया के सामने अपनी बातें भी रखी. मीटिंग में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहें. ( PL Punia meeting at Rajiv Bhawan of Raipur)
कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी पीएल पुनिया का रायपुर दौरा,23 अप्रैल को मोर्चा संगठन और प्रकोष्ठ की बैठक में करेंगे शिरकत
युवा टीम के साथ हो सकती है पीएल पुनिया की बैठक: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के दौरों के बाद पुनिया का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. आने वाले विधानसभा चुनाव और खैरागढ़ में मिली जीत के बाद पुनिया पार्टी का जोश कम नहीं होने देना चाहते. लिहाजा वो एक बार फिर सभी प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्षों से वन टू वन चर्चा करके प्रदेश के मौजूदा हालात के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं. आने वाले समय में यूथ कांग्रेस के चुनाव होने वाले हैं. लिहाजा ये भी हो सकता है कि प्रदेश में युवा टीम के साथ भी पीएल पुनिया की मीटिंग हो.
महंगाई को लेकर दिया निर्देश: इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव सप्तगिरी शंकर उल्का, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद थे. बैठक में सदस्यता अभियान में योगदान, कार्यकारिणी की स्थिति, जिला अध्यक्षों के पर्फामेंस और निष्क्रिय पदाधिकारियों की जानकारी ली गई. पुनिया ने बूथ लेवल पर कार्यक्रम बनाने कहा है. संगठन की समीक्षा कर निष्क्रियों को हटाने का निर्देश भी पुनिया के द्वारा किया गया. पुनिया ने महिला कांग्रेस से महंगाई को लेकर आंदोलन करने और महिलाओं से संबंधित मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने का निर्देश दिया.
इस तरीके से करेंगे समीक्षा: पुनिया ने सेवादल को ट्रेंड लोगों का सम्मेलन करने और रिफ्रेशर कैंप लगाने को कहा. असंगठित मजदूर कांग्रेस को मजदूरों में कांग्रेस सरकार की योजना पहुंचाने को कहा गया.किसान कांग्रेस को निर्देश दिया कि गौठान में भी किसान कांग्रेस सरकार की योजना की मॉनिटरिंग करें.संस्कृति प्रकोष्ठ का कलाकारों का मई में सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित होगा. युवा कांग्रेस, एनएसयूआई से सरकार की योजनाओं के प्रचार तथा बूथ लेवल तक संगठन को प्रभावी बनाने के निर्देश दिया गया. संचार विभाग की समीक्षा में ब्लॉकों तक मुद्दे पहुंचाने के लिये संचार विभाग द्वारा बनाये गये नेटवर्क की समीक्षा किया गया.