छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुनिया की मैराथन बैठक: सत्ता और संगठन में संतुलन लाने की कवायद - रायपुर कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक ली. मंत्रियों ने अपने कार्यों का लेखा-जोखा पुनिया के समक्ष प्रस्तुत किया.

raipur news
मंत्री जय सिंह अग्रवाल

By

Published : Feb 6, 2021, 5:56 PM IST

रायपुरः कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मैराथन बैठकें ले रहे हैं. शनिवार को पुनिया ने जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक ली. पुनिया ने मंत्रियों के दो साल के कार्यों की भी समीक्षा की.

मंत्री जय सिंह अग्रवाल

मंत्रियों ने अपने कार्य का लेखा-जोखा किया प्रस्तुत

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के समक्ष मंत्रियों ने अपने विभाग से संबंधित कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश प्रभारी पुनिया के अध्यक्षता में शुक्रवार को महत्वपूर्ण हुई. मंत्री जय सिंह ने कहा हमने अपने विभागों के बारे में 2 वर्ष में किए गए काम की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के बारे में हमने व्यवस्थाएं लागू की है, तहसीलों का गठन, कांग्रेस भवन के लिए जमीनों का आवंटन, उसके साथ-साथ और भी बिंदु हैं, जिसका ब्यौरा प्रदेश प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

पढ़ें-पुनिया के सामने मंत्रियों ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

जमीन आवंटन की चल रही प्रक्रिया

बैठक में संगठन की ओर से कोई खास डिमांड नहीं आई है. रियायती दर पर विभिन्न समाजों को जमीन आवंटन करने की प्रक्रिया चल रही है. पूरे प्रदेश में विभिन्न समाज के सामाजिक भवनों के लिए भी जमीनों का आवंटन किया जाएगा. लगभग 17 सौ करोड़ के आसपास राजस्व वसूली हुआ है. जिसमें से 385 करोड़ दंतेवाड़ा के एनएमडीसी का है. मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि उसको अलग करने के बाद कोरोना काल में भी सही ढंग से राजस्व की प्राप्ति हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details