रायपुर: राजस्थान में सियासी बवंडर जारी है. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के पार्टी से बगावत की खबर है. इस बीच राजनीतिक गलियारों में सचिन पायलट के बीजेपी ज्वॉइन करने या फिर तीसरा मोर्चा बनाने की अटकलें तेज हो गई हैं. इधर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने पहले ये बयान दिया था कि पायलट बीजेपी के साथ हैं, लेकिन बाद में उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि उनके मुंह से ज्योतिरादित्य सिंधिया की जगह सचिन पायलट का नाम निकल गया.
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से खफा चल रहे सचिन पायलट के भाजपा में शामिल होने या फिर तीसरा मोर्चा बनाने के कयास लगाए जा रहे हैं. वे काफी समय से गहलोत से नाराज चल रहे हैं. पिछले दो दिनों से राजस्थान की राजनीति गरमाई हुई है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने एक समाचार एजेंसी को बयान दिया था, जिसके बाद लोगों ने लगभाग मान ही लिया था कि सचिन पायलट बीजेपी में शामिल होने वाले हैं.
पढ़ें- राजस्थान में घमासान : जानें, गहलोत का फायदा या पायलट को नुकसान
पीएल पुनिया ने कांग्रेस में सचिन पायलट की उपेक्षा होने पर बयान देते हुए कहा था कि 'सचिन पायलट अब भारतीय जनता पार्टी में हैं और भारतीय जनता पार्टी का क्या रुख रहता है कांग्रेस के प्रति ये जग जाहिर है. तो हमें अब उनसे कोई सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं है. कांग्रेस में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है.'