रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया शुक्रवार देर रात रायपुर पहुंचे. पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए हैं. पीएल पुनिया ने मीडिया से चर्चा कर कहा कि संगठन के कामों पर बैठकों में चर्चा की जाएगी. तीन दिवसीय दौरे में जिला अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यसमिति के साथ बैठक होगी. साथ ही सरकार के फैसलों को जन जन तक पहुंचने पर चर्चा की जाएगी.
पुनिया ने निगम मंडल के सवाल पर कहा कि निगम मंडल की नियुक्ति पर यथासमय नियुक्ति हो जाएगी. पीसीसी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से बात करेंगे, निगम मंडल में क्यों विलंब हो रहा है. उसके बाद सूची जारी कर दी जाएगी.
धान के मुद्दे पर बोले पुनिया
राहुल गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से पहले ही अध्यक्ष पद का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ 24 लाख मीट्रिक टन धान उठाव के सवाल पर पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली गए हैं. केंद्रीय मंत्री से इस विषय पर चर्चा होगी. बातचीत से समाधान निकलेगा.