छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएल पुनिया - निगम मंडल की सूची

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया शुक्रवार देर रात रायपुर पहुंचे. पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए हैं. इस दौरान वे पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें करेंगे.

PL Punia arrives in Chhattisgarh on a three day visit
पीएल पुनिया

By

Published : Feb 6, 2021, 5:36 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया शुक्रवार देर रात रायपुर पहुंचे. पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए हैं. पीएल पुनिया ने मीडिया से चर्चा कर कहा कि संगठन के कामों पर बैठकों में चर्चा की जाएगी. तीन दिवसीय दौरे में जिला अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यसमिति के साथ बैठक होगी. साथ ही सरकार के फैसलों को जन जन तक पहुंचने पर चर्चा की जाएगी.

छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएल पुनिया

पुनिया ने निगम मंडल के सवाल पर कहा कि निगम मंडल की नियुक्ति पर यथासमय नियुक्ति हो जाएगी. पीसीसी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से बात करेंगे, निगम मंडल में क्यों विलंब हो रहा है. उसके बाद सूची जारी कर दी जाएगी.

धान के मुद्दे पर बोले पुनिया

राहुल गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से पहले ही अध्यक्ष पद का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ 24 लाख मीट्रिक टन धान उठाव के सवाल पर पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली गए हैं. केंद्रीय मंत्री से इस विषय पर चर्चा होगी. बातचीत से समाधान निकलेगा.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ का चक्काजाम आज

किसानोंं को समर्थन

शनिवार को 12 से 3 बजे तक किसान प्रदेश भर के जिलों में चक्काजाम करने वाले हैं. इस पर पुनिया ने कहा कि किसानों को कांग्रेस का समर्थन है. किसानों की मांग केंद्र सरकार को मान लेनी चाहिए.

पीएम पर साधा निशाना

पुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी को बताना चाहिए कि वो किसानों से कब बात करेंगे. किसान संगठन से बिना चर्चा किए कानून बनाया गए हैं.

ट्वीट पर पुनिया का बयान

अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटी के किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट पर पीएल पुनिया का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत बोल चुके हैं वे किसी को नहीं जानते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details