रायपुर : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव चंदन यादव 29 नवंबर की शाम 7.15 दिल्ली से रायपुर पहुचेंगे. रायपुर पहुंचकर वे सर्किट हाउस में वरिष्ठ कांग्रेसजनो से भेंट करेंगे.
बता दें कि 30 नवंबर शनिवार को प्रदेश प्रभारी पुनिया एवं प्रभारी सचिव चंदन यादव सुबह 11 बजे राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी, जिला और शहर अध्यक्ष, जिला प्रभारी पदाधिकारियो एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक लेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे मोर्चा संगठन के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक लेंगे. शाम 5 बजे कंट्रोल रूम सदस्यों की बैठक और रात 7 बजे कांग्रेस विधायकों की बैठक लेंगे.