रायपुर : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस के नेता आयकर विभाग की इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था. वहीं छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने सोशल मीडिया के जरिए इसका विरोध किया है.
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने रायपुर के महापौर समेत कई नेता, अधिकारी और कारोबारियों के घर छापेमार कार्रवाई की थी. कांग्रेस इस कार्रवाई को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही है और इसे राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश बताया है.