रायपुरःरविवार सुबह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया रायपुर पहुंच गए हैं. प्रदेश प्रभारी पुनिया आज राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्षों, महामंत्रियों, विधायकों, जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों और सभी मोर्चा व संगठनों के विभागों के प्रदेश अध्यक्षों की संयुक्त बैठक कर रहे हैं.
कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक शुरू, पीएल पुनिया और भक्तचरण दास मौजूद - एआईसीसी छत्तीसगढ़ के पर्यवक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्तचरण दास
प्रदेश प्रभारी पुनिया आज राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्षों, महामंत्रियों, विधायकों, जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों और सभी मोर्चा व संगठनों के विभागों के प्रदेश अध्यक्षों की संयुक्त बैठक कर रहे हैं.
बैठक में देश की बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र सरकार को घेरने करने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. बैठक के दौरान एआईसीसी छत्तीसगढ़ के पर्यवक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्तचरण दास भी मौजूद रहेंगे.
केंद्र सरकार को घेरने के लिए रणनीति
प्रदेश प्रभारी पुनिया कांग्रेस के नेताओं के साथ रविवार को 11 बजे कांग्रेस भवन में बैठक लेंगे. इस बैठक में देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति और बढ़ती बेरोजगारी, केंद्र सरकार के किसान विरोधी रवैये, महंगाई सहित केंद्र सरकार के जनविरोधी रवैये के खिलाफ 5 से 15 नवंबर तक देशव्यापी आंदोलन की छत्तीसगढ़ में रूपरेखा की तैयारी और मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही छत्तीसगढ़ की स्थानीय परिस्थितियों पर भी चर्चा किया जाएगा. पुनिया, भक्तचरण दास और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम बैठक के बाद दोपहर 3 बजे पत्रकारों से चर्चा करेंगे.