रायपुरः भाद्रपद शुक्ल पक्ष (Bhadrapada Shukla Paksha) की पूर्णिमा (Purnima)को श्राद्ध पूर्णिमा (Shraddha Purnima) भी कहा जाता है. इस दिन भगवान श्री विष्णु की पूजा की जाती है. इसके साथ ही भागवत सप्ताह (Bhagwat week)का भी समापन इसी दिन होता है. साथ ही गोत्री रात्र व्रत इसी दिन समाप्त होता है. इस बार पूर्णिमा 20 सितंबर (20 September)सोमवार सुबह 5:24 से प्रारंभ होकर 21 सितंबर सुबह 5:51 तक रहेगी .
प्रत्येक मास को मनाया जाता है पूर्णिमा
पूर्णिमा का त्यौहार प्रत्येक मास को मनाया जाता है. भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा प्रमुख रूप से दो कारणों से प्रमुख मानी जाती है.पहला भगवान श्री विष्णु के सत्यनारायण स्वरूप की पूजा की जाती है और दूसरा इसी दिन से श्राद्ध पक्ष प्रारंभ माने जाते हैं. यही कारण है कि इस पूर्णिमा को श्राद्ध पूर्णिमा कहा जाता है.
Pitru paksh 2021: 20 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत, जानिए श्राद्ध के नियम, तर्पण की विधि और महत्व