छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Pisces Horoscope 2022 : मीन राशि के जातक स्वास्थ्य के प्रति रहे सचेत - Horoscope year 2022

Pisces Horoscope 2022 : मीन राशि के जातकों को साल 2022 में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा. इस विषय में ज्योतिष पंडित अरुणेश शर्मा क्या कहते हैं आईए जानते हैं....

Pisces Horoscope 2022
मीन राशिफल 2022

By

Published : Dec 31, 2021, 10:49 PM IST

रायपुर: साल 2022 के शुरूआती माह में कालसर्प योग भी बन रहा है, जो कि 31 दिसंबर 2021 से 27 जनवरी 2022 तक कालसर्प योग का प्रभाव रहेगा. इस बार साल 2022 की शुरूआत शनिवार से हो रही है. न्याय के देवता शनि देव माने जाते हैं. शनि, राहु और शुक्र की युति बन रही है, जो अत्यंत शुभकारी है. मीन राशि 12वीं और आखिरी राशि मानी जाती है. जो काल पुरुष की 12वीं राशि कहलाती है. मीन राशि जल तत्व की राशि और मीन राशि के स्वामी गुरु माने जाते हैं. मीन राशि के जातकों के लिए स्वास्थ शिक्षा और धन की प्राप्ति अब तक हो रही थी. लेकिन अब थोड़ी सतर्कता और सावधानी की जरूरत पड़ेगी.

ज्योतिष पंडित अरुणेश शर्मा

यह भी पढ़ेंः Leo Horoscope 2022: सिंह राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगा ये साल

स्वास्थ्य के प्रति रहे सचेत

ज्योतिष पंडित अरुणेश शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि गुरुदेव मीन राशि में 12 वें स्थान पर चल रहे हैं, जो कि पूरे साल रहेंगे. हेल्थ फाइनेंसियल खर्चे बढ़े रहेंगे. दूर देश के मामले बनते और बिगड़ते रहेंगे. मीन राशि के जातक साल 2022 में ज्यादा जोखिम ना लें. साल के शुरूआत में लाभ की स्थिति बन रही है और शनि देव के लाभ स्थान में रहने के कारण आर्थिक पक्ष मजबूत होगा साल के मध्य में मीन राशि के जातकों का 29 अप्रैल से साढ़ेसाती शुरू हो जाएगा, जो 12 जुलाई तक रहने वाला है. ऐसे में मीन राशि के जातकों को अपने जरूरी और महत्वपूर्ण कार्यों को 29 अप्रैल के पहले करने होंगे.

जुलाई में साढ़ेसाती होगा खत्म

12 जुलाई के बाद मीन राशि वाले जातकों के साढ़ेसाती का प्रभाव समाप्त हो जाएगा. जिम्मेदारी और तैयारी से काम करने होंगे, लेकिन आने वाले साल 2023 में मीन राशि वाले जातकों को साढ़ेसाती का भी सामना करना पड़ेगा और उसकी तैयारी मीन राशि वाले जातकों को रखनी होगी. कुल मिलाकर साल 2022 मीन राशि वाले जातकों के लिए मिलाजुला परिणाम लेकर आया है. करियर कारोबार के साथ ही दूसरी अन्य चीजों पर मीन राशि वाले जातक को ध्यान रखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details