रायपुर: देश में कोरोना महामारी के संकट के चलते लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. राज्य सरकार ने भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की है. ताकि कोरोना से बचा जा सके. इस बीच राजधानी में पीलिया ने दस्तक दे दी है. पीलिया से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पीलिया मरीजों की संख्या 700 के पार चली गई है. इस लेकर नगर निगम अलर्ट पर है. वहीं विपक्ष भी लगातार सरकार को घेर रहा है.
नगर प्रशासन की ओर से पीलिया के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए बहुत से कार्य किए जा रहे हैं, ताकि पीलिया के खतरे से बचा जा सके. निगम का स्वास्थ्य अमला भी लगातार पीलिया से बचाव के लिए कैंप लगाकर लोगों को जागरूक कर रहा है. वहीं निगम प्रशासन रायपुर के डगनिया तालाब के पास नई पाइप लाइन बिछा रहा है, जिससे तरुण नगर व डीडी नगर के रहवाशी को साफ पानी मिल सके. वहीं निगम के इंजीनियर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस पाइप के बदल जाने से लोगों को पानी की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा.
पढ़ें : रायपुर में पीलिया से 700 पीड़ित, नगर निगम दे रहा ये आश्वासन