रायपुर: मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है, जहां सुबह-सुबह मोरेंगे गांव के ग्रामीण बाड़ी में काम करने के लिए जा रहे थे. वे रोजाना की तरह एक पीकअप गाड़ी में सवार हो कर जा रहे थे. गाड़ी में करीब 22 ग्रामीण सवार थे. बाड़ी जाते वक्त मोड़ के पास ड्राइवर गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया. जिससे गाड़ी पलट गई है. इस घटना में करीब 10 से 15 ग्रामीणों को छोटें आई है. हालांकि किसी को कोई गंभीर चोटें नहीं आई है. सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.
क्या कहते हैं अफसर:खरोरा थाना प्रभारी ब्रिजेश तिवारी ने बताया कि "घटना सुबह की है. पिकअप वाहन में करीब 22 ग्रामीण मोरेंगा से सवार होकर बाड़ी में काम करने के लिए जा रहे थे. सभी ग्रामीण सब्जी भाजी की बाड़ी में काम करते हैं. मोड़ में वाहन को मोड़ते वक्त वाहन अनियंत्रित हो गई और गाड़ी पलट गई. हालाकि इस घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. सभी को मामूली चोटें आई है. जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया है."
Road accident in Raipur: रायपुर के खरोरा में पिकअप पलटी, कई घायल - खरोरा थाना
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा थना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 से 15 लोग घायल हो गाए हैं. बताया जा रहा है कि लेबर गाड़ी पलटने से हादसा हुआ है. जिसमें घायलों को मामूली छोटें आई है. सूचना मिलते ही मौके पर डालय 112 समेत पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
यह भी पढ़ें: Road accident in Bilaspur: बिलासपुर में सड़क हादसे के दो मामले, बच्चे सहित दो लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे हादसे:छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें लोगों की जानें जा रही है. दो दिन पहले ही बलौदाबाजार जिले में ट्रक और पिकअप के बीच भीड़ंत हो गई थी. जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी. इसी महिने में कांकेर में भी दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. जिसमें स्कूली बच्चों से भरे आटो को ट्रक ने ठोकर मार दी थी. इस घटना में 8 मासूमों की जान चली गई थी. इतना ही नहीं बल्कि रोजाना एक न एक सड़क हादसे की घटना प्रदेश में सामने आ रही है. जिसमें किसी न किसी की मौत भी हो जाती है.