रायपुर: कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिक बच्ची से जबरन निकाह का दबाव बनाने और पीछा करने के मामले में फिजियोथैरेपिस्ट मोहम्मद इब्राहिम को गिरफ्तार किया है. फिजियोथैरेपिस्ट पर नाबालिग ने कई और गंभीर आरोप लगाए हैं.
निकाह के लिए नाबालिग को धमकी, आरोपी फिजियोथैरेपिस्ट गिरफ्तार - minor girl chased
रायपुर में एक नबालिग बच्ची पर निकाह के लिए दबाव बना रहे फिजियोथैरेपिस्ट को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक फिजियोथैरेपिस्ट मोहम्मद इब्राहिम राजा तालाब रायपुर का रहने वाला है. राजा तालाब में इब्राहिम का एक क्लीनिक भी है, जहां पर फिजियो थैरेपी सेंटर चलाता है. बताया जा रहा है, रमजान के दौरान इब्राहिम बच्ची के घर गया था. जिसके बाद किसी बहाने से उसका नंबर लेकर वो उसे लगातार परेशान कर रहा था.
परेशान होकर परिवार ने की शिकायत
बच्ची का आरोप है कि इब्राहिम उसका पीछा करता था. 24 अक्टूबर से लगातार वो बच्ची को परेशान कर रहा था. बच्ची के परिजनों ने 16 नवंबर को इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई थी, जिसके बाद गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने मोहम्मद इब्राहिम को गिरफ्तार कर लिया है.