छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

GOOD NEWS: छत्तीसगढ़ में 28 जनवरी से पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट होगा - अभ्यर्थियों की फिजिकल टेस्ट

छत्तीसगढ़ में 28 जनवरी से पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट होगा. 2 साल से प्रक्रिया रुकी हुई थी. 48 हजार से अधिक कैंडीडेट टेस्ट में शामिल होंगे. 2 हजार 259 पदों पर भर्ती होनी है. सरकार ने शेड्यूल जारी कर दिया है.

physical-test-for-police-recruitment-in-chhattisgarh-will-be-from-january-28
छत्तीसगढ़ में 28 जनवरी से पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट होगा

By

Published : Jan 21, 2021, 2:20 AM IST

रायपुर: आरक्षक संवर्ग के अभ्यर्थियों की फिजिकल टेस्ट 28 जनवरी से आयोजित की जाएगी. ऐसे अभ्यर्थी जो 30 सितंबर 2018 को आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए थे. वे ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं. आरक्षक (जी.डी.) संवर्ग के 2259 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए कुल 48 हजार 278 अभ्यर्थियों की फिजिकल टेस्ट के लिए रोल नंबरवार शेड्यूल जारी किया गया है.

पढ़ें: SPECIAL: छत्तीसगढ़ में दो साल से रुकी है पुलिस भर्ती, बेरोजगार हो रहे परेशान

फिजिकल टेस्ट 28 जनवरी 2021 से दिनांक 15 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा 5 केन्द्रों में होगी. स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा (रायपुर), दूसरी वाहिनी, छसबल, सकरी (बिलासपुर), पांचवीं वाहिनी, छसबल, कंगोली (जिला बस्तर), शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्राउंड, अंबिकापुर में होगी. पहली और सातवीं वाहिनी, छसबल, भिलाई (जिला दुर्ग) में आयोजित की जाएगी.

पढ़ें: पुलिस भर्ती प्रक्रिया रोक पर भाजपा का आरोप, कहा- अपने लोगों को भर्ती करना चाह रही कांग्रेस

शारीरिक दक्षता परीक्षा में 5 प्रतिस्पर्धाएं होंगी

800 मीटर, 100 मीटर, लंबी कूद, शॉट-पुट (गोला फेक) और ऊंची कूद होगी. इन प्रतिस्पर्धाओं के संबंध में मार्किंग पेटर्न और अन्य विस्तृत जानकारी दी गई है. छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट https://cgpolice.gov.in पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी 22 जनवरी 2021 के सुबह 10:30 से अपना प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को एसएमएस के माध्यम से भी जानकारियां दी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details