छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी फरार - जितेंद्र तांडी

रायपुर में एक बार फिर शादी का झांसा देने का मामला सामने आया है, जहां युवक ने युवती को फोन के जरिए प्यार के जाल में फंसा कर शारारिक संबंध बनाया और युवती के गर्भवती होने पर शादी से इंकार कर दिया.

saraswati nagar police station
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

By

Published : Sep 2, 2020, 2:18 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 2:37 PM IST

रायपुर: सरस्वती नगर थाने में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. जहां ओडिशा के एक युवक ने रायपुर की युवती से फोन में दोस्ती कर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया. दोस्ती के बाद युवती से युवक ने शारीरिक संबंध बनाया और युवती के गर्भवती होने पर शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने दुष्कर्म की रिपोर्ट सरस्वती नगर थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश कर रही हैं.

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

दो साल पहले हुई थी आरोपी युवक से पहचान

दो साल पहले ओडिशा के रहने वाले जितेंद्र तांडी नाम के अनजान युवक से फोन के जरिए पीड़िता की जान पहचान हुई थी. इस दौरान अनजान युवक लगातार पीड़िता से बातचीत करता रहा और दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई और यही दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई. इसके बाद आरोपी युवक का युवती के घर आना जाना लगा रहा. सात महीने पहले युवती के गर्भवती होने पर उसने इसकी जानकारी अपने प्रेमी को दी और शादी के लिए दबाव बनाया, जिसके बाद आरोपी जितेंद्र ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया.

पढ़ें- संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बता दें कि राजधानी में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के कई मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल इस मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर सरस्वती नगर पुलिस ने दुष्कर्म की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details