छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई अनिवार्य, पुराने पैटर्न पर ही होगा एग्जाम - updated news

पिछली भाजपा सरकार ने साल 2018 में शारीरिक दक्षता परीक्षा की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था, जिसे अब कांग्रेस सरकार ने बहाल करने का निणर्य लिया है.

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती

By

Published : Oct 4, 2019, 10:06 AM IST

Updated : Oct 4, 2019, 10:21 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए राहतभरी खबर है. अब भूपेश सरकार में पुराने पैटर्न पर ही पुलिस भर्ती परीक्षा कराई जाएगी. आरक्षक पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा अनिवार्य कर दी गई है. इस साल 3 हजार पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया में पुराना पैटर्न शामिल किया जाएगा.

बता दें कि पिछली भाजपा सरकार ने साल 2018 में शारीरिक दक्षता परीक्षा की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था, जिसे अब कांग्रेस सरकार ने बहाल करने का निणर्य लिया है. सरकार ने नियम में संशोधन करते हुए शारीरिक दक्षता परीक्षा को अनिवार्य कर दिया है. वहीं हाल ही में सरकार ने पुलिस भर्ती को रद्द कर दिया था, जिससे युवा काफी निराश थे. बाद में दोबारा भर्ती करने की घोषणा की गई थी. शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 100 अंक की होगी.

इतना अंक जरूरी

शारीरिक दक्षता परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंक और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 50 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है.

नए नियम में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कुल 100 अंक होंगे, जिसमें-

  • लंबी कूद- 20 अंक
  • ऊंची कूद- 20 अंक
  • गोला फेंक- 20 अंक
  • 100 मीटर दौड़- 20 अंक
  • 800 मीटर दौड़- 20 अंक
Last Updated : Oct 4, 2019, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details