छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Police Department: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू, एक अगस्त तक होगी जांच परख - शारीरिक दक्षता परीक्षा

Chhattisgarh Police Department छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में कई वर्गों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो चुकी है. ये 1 अगस्त तक चलेगी. उम्मीदवारों को कुल 5 इवेंट पूरे करने होंगे.

physical efficiency test
शारीरिक दक्षता परीक्षा

By

Published : Jul 20, 2023, 6:41 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की पुलिस मुख्यालय की ओर से सुबेदार, उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर 2021 की भर्ती प्रक्रिया के लिए 975 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परिक्षा का आयोजन किया जाएगा. भर्ती प्रकिया की शुरुआत लिखित परीक्षा और मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. 18 जुलाई से शुरू हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा 1 अगस्त तक जारी रहेगी. ये परीक्षा रायपुर के कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में किया जा रहा है.

ऐसा रहेगा शेड्यूल: पुलिस विभाग की ओर से आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में छत्तीसगढ़ के कई जिलों से 4755 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. यह परीक्षा 18 जुलाई से 01 अगस्त तक आयोजित की गई है. बीच में कुछ दिनों को रिजर्व रखा गया है ताकि परीक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके. इवेंट के दौरान अभ्यर्थियों की संख्या संतोषजनक बताई गई है.

police recruitment exam in cg : छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, व्यापमं की वेबसाइट पर उपलब्ध
रायपुर पुलिस की नेक पहल: घुमंतू और नशे की गिरफ्त में आए बच्चों का बचा रहे बचपन, कर रहे बच्चों का करियर निर्माण
Raipur: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की मुख्य लिखित परीक्षा तिथि घोषित, इस दिन से मिलेगा एडमिट कार्ड

5 इवेंट करने होंगे पूरे: बता दें कि 18 जुलाई को बुलाए गए 250 अभ्यर्थियों में से 227 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे. 19 जुलाई को 350 में 315 उपस्थित रहे. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 100 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद सहित 5 इवेंट पूरे करने हैं. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ग्राउंड में मेडिकल टीम को भी तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details