रायपुर: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन में भी क्राइम का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी में महिलाओं का शोषण और दुष्कर्म के केस बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक केस राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां एक युवक नाबालिग लड़की का शारीरिक शोषण करता रहा. जब नाबालिग ने शादी की बात कही तो युवक मुकर गया. नाबालिग लड़की ने पूरी बात अपने परिवार को बताई. परिवार में युवक के खिलाफ विधानसभा थाने में केस दर्ज कराया है.
शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण, आरोपी पर FIR दर्ज - नाबालिग लड़की से रेप
रायपुर में एक युवक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा.जब नाबालिग ने शादी की बात कही तो युवक मुकर गया. लड़की के परिजनों ने युवक के खिलाफ विधानसभा थाने में केस दर्ज कराया है.
शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण
शादी का झांसा देकर युवक ने किया नाबालिग का शोषण
सूर्य प्रकाश लहरे नाम के युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी मोहल्ले में रहने वाली 15 साल की लड़की को प्यार के जाल में फंसा कर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. जब लड़की ने युवक से शादी की बात की तो युवक ने मना कर दिया. लड़की के परिजनों ने केस दर्ज कराया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.