छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः प्रदेश की धरोहर दिखाने के लिए लगी प्रदर्शनी, लेकिन वहां दिखी ऐसी अव्यवस्था - एग्जीबिशन का आयोजन

विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर संस्कृति विभाग ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फ़ोटो एग्जीबिशन का आयोजन किया था. इस एग्जीबिशन में प्रदेश की सभी धरोहरों की फोटो लगाई गई थी.

धरोहर की प्रदर्शनी

By

Published : Apr 19, 2019, 9:57 AM IST

रायपुर: विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर संस्कृति विभाग ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फ़ोटो एग्जीबिशन का आयोजन किया था. इस एग्जीबिशन में प्रदेश की सभी धरोहरों की फोटो लगाई गई थी. लेकिन इस एग्जीबिशन को लोगों को दिखाने के लिए वहां कोई भी संबंधित व्यक्ति मौजूद नहीं था. आरोप है कि एग्जीबिशन का अयोजन केवल खानापूर्ति के लिए किया गया था.

प्रदर्शनी का आयोजन

संस्कृति विभाग ने लगाया फोटो एग्जीबिशन
18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर प्रदेश की राजधानी में संस्कृति विभाग ने फोटो एग्जीबिशन लगाया था जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न धरोहरों की फोटो शामिल है. इन सबके बीच हैरान करने वाली बात यह थी कि सांकृतिक विभाग में लगी इन फोटोज को दिखाने के लिए कोई भी व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था.

कोई स्टाफ मौजूद नहीं

इस संबंध में संस्कृति विभाग आयुक्त अनिल कुमार साहू का कहना है कि सुबह एग्जीबिशन में लोग मौजूद थे जो लंच पर गए हुए है जो कुछ देर में आ जाएंगे. वहीं संस्कृति विभाग के कर्मचारी का कहना है कि चुनाव का समय है और इसलिए सभा अलग-अलग जगह ड्यूटी पर गए हुए हैं. यहां कोई स्टाफ ही मौजूद नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details