रायपुर: विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर संस्कृति विभाग ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फ़ोटो एग्जीबिशन का आयोजन किया था. इस एग्जीबिशन में प्रदेश की सभी धरोहरों की फोटो लगाई गई थी. लेकिन इस एग्जीबिशन को लोगों को दिखाने के लिए वहां कोई भी संबंधित व्यक्ति मौजूद नहीं था. आरोप है कि एग्जीबिशन का अयोजन केवल खानापूर्ति के लिए किया गया था.
संस्कृति विभाग ने लगाया फोटो एग्जीबिशन
18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर प्रदेश की राजधानी में संस्कृति विभाग ने फोटो एग्जीबिशन लगाया था जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न धरोहरों की फोटो शामिल है. इन सबके बीच हैरान करने वाली बात यह थी कि सांकृतिक विभाग में लगी इन फोटोज को दिखाने के लिए कोई भी व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था.