रायपुर: राज्यसभा उम्मीदवार फूलोदेवी नेताम ने नामांकन दाखिल करने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम बघेल ने फूलोदेवी नेताम को मिठाई खिलाकर बधाई दी. आज फूलोदेवी नेताम विधानसभा में राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया है.
बता दें फूलो देवी नेताम वर्तमान में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. फूलो देवी नेताम केशकाल के फरसगांव की रहने वाली हैं, फूलोदेवी नेताम केशकाल से विधायक रह चुकी हैं. बता दें कि 2009 में कांकेर से उन्होंने लोकसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन वे हार गई थी. प्रमुख आदिवासी चेहरा हैं. फूलोदेवी नेताम को प्रदेश कांग्रेस में प्रमुख आदिवासी चेहरे के तौर पर जाता है. महिलाओं के बीच अच्छी पकड़ के साथ ही सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर फूलोदेवी संगठन के काम में लगातार सक्रिय रही हैं. यही वजह है कि पार्टी उन्हें राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किया है.