छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम से मुलाकात के बाद फूलोदेवी नेताम ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन - फूलोदेवी नेताम

फूलोदेवी नेताम ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है. बता दें नामांकन दाखिल करने से पहले फूलोदेवी नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी. इसके बाद सीएम ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी.

फूलोदेवी नेताम ने की सीएम से मुलाकात
फूलोदेवी नेताम ने की सीएम से मुलाकात

By

Published : Mar 13, 2020, 2:08 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 2:33 PM IST

रायपुर: राज्यसभा उम्मीदवार फूलोदेवी नेताम ने नामांकन दाखिल करने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम बघेल ने फूलोदेवी नेताम को मिठाई खिलाकर बधाई दी. आज फूलोदेवी नेताम विधानसभा में राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया है.

फूलोदेवी नेताम ने की सीएम से मुलाकात

बता दें फूलो देवी नेताम वर्तमान में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. फूलो देवी नेताम केशकाल के फरसगांव की रहने वाली हैं, फूलोदेवी नेताम केशकाल से विधायक रह चुकी हैं. बता दें कि 2009 में कांकेर से उन्होंने लोकसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन वे हार गई थी. प्रमुख आदिवासी चेहरा हैं. फूलोदेवी नेताम को प्रदेश कांग्रेस में प्रमुख आदिवासी चेहरे के तौर पर जाता है. महिलाओं के बीच अच्छी पकड़ के साथ ही सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर फूलोदेवी संगठन के काम में लगातार सक्रिय रही हैं. यही वजह है कि पार्टी उन्हें राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किया है.

नक्सलियों ने किया था कांग्रेस के काफिले पर हमला

झीरम हमले के वक्त कांग्रेस के काफिले में मौजूद थीं, जिसपर नक्सलियों ने हमला कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को मौत के घाट उतार दिया था. फूलोदेवी नेताम उन सरवाइवर में से एक हैं, जिन्होंने झीरम हमले का खौफनाक मंजर अपनी आंखों से देखा है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details