लोकसभा चुनाव में महिलाओं को मिलेगा स्थान : भूपेश बघेल - भूपेश बघेल का बयान
लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं को भी मौका दिए जाने की बात कही है.
रायपुर :कांग्रेस 33% महिला आरक्षण दिए जाने का समर्थन करती है, बावजूद इसके लोकसभाटिकट वितरण में पार्टी के द्वारा महिलाओं को टिकट से वंचित रखा गया है, जिसे लेकर कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क किए जाने के आरोप लग रहे हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली सूची जारी हो चुकी है, जिसमें 11 लोकसभा सीटों के लिए पांच उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है, हालांकि इन पांचों उम्मीदवारों में युवाओं को ज्यादा महत्व दिया गया है, लेकिन महिलाओं को एक भी सीट से उम्मीदवार नहीं बनाया गया है.
जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा गया कि, 'लोकसभा चुनाव के दौरान महिलाओं को कितनी सीटों पर उम्मीदवार बनाया जाएगा, इसके जवाब में भूपेश बघेल ने कहा कि, 'अभी युवाओं को मौका दिया गया है थोड़ा इंतजार कीजिए महिलाओं को भी मौका मिलेगा'.