रायपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बाद भी लोग लापरवाही करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. रायपुर शहर के महोबा बाजार ब्रिज के नीचे स्थित एक पेट्रोल पंप में शासन के नियमों की अनदेखी की जा रही है. सरकारी आदेश के मुताबिक, शाम 7 बजे के बाद पेट्रोल पंप बंद रखना है, लेकिन इस आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है. इस पेट्रोल पंप को शाम 7 बजे बाद भी खुला रखा जा रहा है.
पेट्रोल पंप खुले होने की वजह से पेट्रोल भरवाने वालों की लंबी लाइन लग रही है. शहर के लगभग सभी पेट्रोल पंप बंद होने की वजह से इस पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. शासन के आदेश के अनुसार पेट्रोल पंप को शाम 7 बजे बंद करना है, लेकिन यहां आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और निर्धारित समय के बाद भी पेट्रोल की बिक्री की जा रही है.
एहतियातन समय निर्धारित